फोन कॉल पर परिचित बनकर बात करने वालों से सावधान
महामारी काल में साइबर ठगो द्वारा पैसे ऐठने के हथकंडों से हम सब भली भांति परिचित है । ऐसे ही एक और नया हथकंडा अपनाया है । साइबर ठग अब आपके सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा आपके और आपके प्रियजनों की जानकारी एकत्रित करते है । उसके बाद वे आपके परिजन ( परिचित ) बनकर आपके पास फोन कॉल करते है । वे फोन पर ऐसे प्रतीत करने की कोशिश करते है जैसे वे बहुत परेशान है । उनको पैसो की आवश्यकता है । फिर वे आपसे पे टी एम , फोन पे , गूगल पे इत्यादि द्वारा अच्छी रकम लेते है । फिर गायब हो जाते है ।
इस समस्या को देखते हुए साइबर क्राइम भोपाल ने एक एडवाइजरी जारी की है । इनमे निम्न बिन्दु मुख्य है ।
1. अनजान व्यक्ति द्वारा फोन पर कि गई बातों पर ध्यान न दे ।
2. अज्ञात नंबर द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक न करे ।
3 . अज्ञात नंबर द्वारा परिचित बनकर रुपए मांगे जाने पर अन्य स्त्रोतों से भी पुष्टि करे ।
4. सत्यापित किया बिना पैसे ट्रांसफर न करें ।
5. यदि ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते वक़्त आपको कैशबैक या रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते है तो उसे रिडीम करने के लिए पिन देने की आवश्यकता नहीं होती हैं ।
यदि इस प्रकार कि कोई भी समस्या हो तो 7049106300 पर संपर्क करे।
I would like to add one thing in this one some people claims to be your bank employee or you won some lotteries and they will try to take added advantage from the information provided by you. if you ever received any kind of fraud calls then you must take a suitable action against him.