कृतिका राव:-
बैंक का नाम लेकर ओटीपी द्वारा लूटी जा रही खाता राशि
हाल ही में लॉक डाउन के चलते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सभी बैंको से 3 माह की ईएमआई टालने की सुविधा की अपील की । इस अपील को मानते हुए बहुत से बैंको ने 3 माह की ईएमआई टाली में ईएमआई होम लोन , ऑटो लोन , पर्सनल लोन आदि टालने की बात हुई है । इस सुविधा को धंधा बनते हुए ऑनलाइन ठगी करने वालो ने बहुत से लोगो से पैसे ठगे । आईडीबीआई बैंक की ग्रेटर नोएडा शाखा में बतौर एजीएम कार्यरत डॉक्टर सर्वेश गुप्ता बताया कि उनके पास ऐसी शिकायते आ रही है कि ग्राहकों को मोबाइल पर एक लिंक भेजकर उसे क्लिक करने को कहा जाता है । साथ ही ओटीपी मांगकर लोगो के बैंक कहते से पैसे उड़ाए जाते है ।
लुटेरों का गिरोह पहले आपके ईमेल व्हाट्स ऐप पर एक लिंक भेजते है । उस लिंक के साथ वो बताते हैं कि आपकी ईएमआई टालने के लिए यह लिंक भेजा है । इस पर क्लिक करने के बाद आगे प्रक्रिया होगी । उस लिंक पर क्लिक करने के बाद के आपको अपनी बैंक खाते की जानकारी साझा करनी होती है । फिर आपके पास एक ओटीपी आता है। आपको ओटीपी शेयर करने को कहा जाता है । आपको ओटीपी शेयर करने के लिए कहा जाता है । ओटीपी शेयर करने के बाद आपके बैंक खाते से सारी राशि लूट ली जाती है । इस तरह के नए और बड़े साइबर क्राइम के बारे में अलर्ट करते हुए देश के सबसे बड़े बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सभी खाताधारकों को अलर्ट किया है ।
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत ने हिंदुस्तान से बातचीत में बताया कि चोर जो लिंक व्यक्ति के मोबाइल पर भेजते उसे खोलते ही व्यक्ति के मोबाइल कि स्क्रीन चोरो के सिस्टम में कॉपी हो जाती है , जिससे वो अपने हिसाब से धोखाधड़ी को अंजाम देते है । ऐसे लोगो के आधार कार्ड फर्जी होते है जिसके जरिए वो अपने खाते खोलते है । ऐसे में उनको पकड़ पाना मुश्किल होता जा रहा है । उन्होंने सलहा दी किसी भी व्यक्ति को ऐसे कोई भी लिंक नहीं खोलना चाहिए जिसमें लेन देन कि जानकारी मांगी जाती। है ।
लॉक डाउन के चलते ये साइबर क्राइम बढ़ रहे है जिसके चलते सरकार बार – बार एडवाइजरी जारी कर रही है । इसलिए कृपया इन साइबर क्राइम से बचे रहे , सचेत रहे और सभी को इसके बारे में बताते रहे ।