इंदौर मे रोजगार दिलाने का नया रिकॉर्ड।
25 नवयुवको और युवतियों को कैप्टन अकादमी नवलखा इंदौर द्वारा सम्माननीय रोजगार दिलाने का नया रिकॉर्ड कायम हुआ।
कैप्टन अकादमी के डायरेक्टर कैप्टन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इतने योग्य और लगनशील फैकल्टी के द्वारा पहली बार बच्चों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने से ही यह सफलता संभव हो पाई है।कैप्टन सुरेंद्र सिंह के अनुसार उनका उद्देश्य उनसे जुड़ने वाले हर बच्चे के लिए एक अच्छा रोजगार और स्वर्णिम भविष्य देना है। एक गौरवशाली सम्मेलन में आज सभी प्रतिभावन बच्चो का सम्मान किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश सिलावट, प्राचार्य होलकर विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर, एवं विशेष अतिथि डॉ. अनूप व्यास,विभागाध्यक्ष वाणिज्य, श्री अटल बिहारी वाजपेयी शाशकीय कलां एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इंदौर थे।
इस अवसर पर डॉ. आर .सी दिक्सित ,प्रशाशनिक अधिकारी, होलकर विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर डॉ. पी. के. शर्मा, विभाग्यध्यक्ष कंप्यूटर विभाग,होलकर विभाग महाविद्यालय, इंदौर नेशनल रायफल एसोसिएशन शूटिंग के सचिव श्री कल्याण सिंह कपासिया, मेजर डॉ. संजय सोहनी,बी. एल. पी.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महू आदि जाने माने शिक्षाविद भी उपस्थित थे।अल्प अवधि मे दिलाये गए इतने रोजगार और उपलब्धियों की सराहना इस अवसर के मुख्य अतिथि डॉ.सुरेश सिलावट द्वारा की गई तथा जिन विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हुए, उन्हें भी सम्मानित किया गया।
Very good sir