आवेदिका के अश्लील फोटोग्राफ्स एवं वीडियो व्हाटसएप के माध्यम से वायरल कर धमकी देने वाले को राज्य सायबर पुलिस जबलपुर ने किया गिरफ्तार .
• आरोपी ने बनाये लड़की के अश्लील वीडियो ।
• आवेदिका का शादी फिक्स होने से आरोपी ने गुस्से मे आकर किये अश्लील वीडियो वायरल।
• आरोपी द्वारा आवेदिका से दोस्ती कर शादी न करने पर बदला लेने की नीयत से वायरल किये गये फोटोग्राफ्स ।
• आरोपी ने व्हाट्सअप के माध्यम से अश्लील फोटोग्राफ्स आवेदिका के किये वायरल ।
• आरोपी के इस कृत्य से आवेदिका थी मानसिक रुप से प्रताड़ित ।
• आरोपी द्वारा फर्जी सिम का उपयोग कर दिया गया अपराध को अंजाम ।
श्रीमान विशेष पुलिस महानिदेशक पुरषोत्तम शर्मा एवं अमनि0 श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में दिये गये दिशा निर्देशों के पालन में की गयी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल जबलपुर श्री अंकित शुक्ला ने बताया कि शिकायतकर्ता ज्योति (बदला हुआ नाम) निवासी अधारताल जबलपुर के द्वारा शिकायत की गयी कि उसके कुछ अश्लील फोटोग्राफ्स एवं वीडियो व्हाट्सअप के माध्यम से उसके परिवार वालों को भेजकर धमकी दी जा रही है जिसके कारण आवेदिका की शादी टूट गई एवं अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी देकर पैसों की मांग की जा रही है ।
शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस जबलपुर के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुये विवेचना टीम द्वारा शिकायत कर्ता की शिकायत पर जांच कर अपराध क्रमांक 112/19 धारा 509 भादवि. 67 (ए) आईटी एक्ट की कायमी की गयी । अपराध विवेचना के दौरान व्हाट्सएप एवं तकनीकी विवेचना के आधार पर आरोपी रिंकू उर्फ ऋषि बर्मन निवासी पनागर की पतारसी कर गिरफ्तार कर पूछताछ की गई आरोपी द्वारा बताया गया कि आवेदिका उसके साथ पूर्व मे एक जगह पर काम करती थी । इसी दौरान आरोपी ने आवेदिका से दोस्ती कर उसके फोटोग्राफ्स प्राप्त किये बाद मे आवेदिका द्वारा आरोपी को शादी से मना कर देने पर आरोपी द्वारा फर्जी सिम प्राप्त कर आवेदिका के अश्लील फोटोग्राफ्स एवं वीडियो उसके ससुराल एवं परिवारजन मे वायरल कर दिये गये और आवेदिका को धमकी देकर पैसों की मांग की जाने लगी । विवेचना में आरोपी के पास से घटना मे प्रयुक्त सिम जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
आरोपी की विस्तृत जानकारी
रिंकू उर्फ ऋषि बर्मन पिता मिहीलाल बर्मन उम्र 29 वर्ष निवासी करौंदा नाला के पास अधारताल जबलपुर म.प्र. ।
प्रकरण में निरीक्षक विपिन ताम्रकार,उपनिरीक्षक श्वेता सिंह, आर0 अजीत गौतम, आर0 आसिफ, महिला आर0 अवनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
क्या करेः– (1) सोशल मीडिया पर प्राईवेसी सेटिंग रखें ।
क्या न करेः– (1) किसी भी अन्जान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें ।
(2) किसी अनजान व्यक्ति को अपने फोटोग्राफ्स शेयर न करें ।
(3) मोबाइल का डेटा डिलीट होने के बाद भी रिकवर किया जा सकता है इसलिये स्वयं की आपत्तिजनक फोटो किसी व्यक्ति के साथ शेयर न करें इससे भविष्य मे आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है ।