फ़र्ज़ी नम्बर से व्हाट्सअप एकाउंट बनाकर, युवती के फोटो व अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाला युवक राज्य साइबर पुलिस,उज्जैन की गिरफ्त में।
●फ़र्ज़ी नम्बरो से व्हाट्सअप एकाउंट बनाये गए।
●युवती के व्हाट्सएप्प से लिये थे फ़ोटो।
●व्हाट्सएप्प ग्रुप में युवती के कई रिश्तेदार व समाज जन को ग्रुप में ऐड किया।
●व्हाट्सएप्प स्टेटस पर पोस्ट की गई पॉर्न वीडियो भी पोस्ट किया गया।
●आरोपी छेड़छाड़ के अन्य प्रकरण से दो दिन पूर्व ही जेल से छुटा था।
●राज्य साइबर पुलिस उज्जैन द्वारा पहली बार व्हाट्सएप्प से जानकारी प्राप्त की ।
विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमान पुरुषोत्तम शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधों की ततकाल जानकारी के संबंध में दिए गए दिशा -निर्देशों के पालन में कई गयी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर पुलिस ,ज़ोन -उज्जैन,जितेंद्र सिंह ने बताया कि माह जून 2019 में देवास निवासी युवती परिवर्तित नाम मोनिका ने अपने भाई व परिजनों के साथ उपस्थित हो कर शिकायत दर्ज कराई की एक अज्ञात मोबाइल नंबर पर उसके फ़ोटो से प्रोफाइल पिक्चर बनाकर, उसके कई रिश्तेदार को व्हाट्सएप्प ग्रुप में जोडा गया है व स्टेटस पर कई पॉर्न वीडियो अपलोड किए।
अश्लील फोटो व पॉर्न वीडियो को व्हाट्सएप्प ग्रुप में दिखाया जा रहा है।जिसपर रिश्तेदार व अन्य महिलाओं के आपत्तिजनक कमेंट किये जा रहे है। फरियादी की शिकायत पर अपराध क्रमांक123/19धारा 469भादवी व 66-c,66-d,67-a,I-T act का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घटना से सम्बंधित व व्हाट्सएप्प से प्राप्त जानकारी के आधार पर नितेश सोनी पिता मोहनलाल सन उम्र -21 साल निवाशी तुलजा विहार कॉलोनी ,आवास नगर,जिला-दवास(म. प्रदेश) से तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर पूछताछ की गई जिस पर नितेश सोनी द्वारा बताया गया कि फरियादिया उसकी दूर की रिश्तेदार है।वह फरियादिया को चाहता था।फरियादिया को कई बार आरोपी ने फ़ोन लगाया लेकिन फ़ोन लड़की के भाई द्वारा उठाया जाता था। और आरोपी को बुरी -भली फटकार लगाई जाती थी। इस बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने एक फ़र्ज़ी नंबर से व्हाट्सएप्प एकाउंट बनाया। और फरियादिया के फ़ोटो उसकी व्हाट्सएप्प प्रोफाइल व स्टेटस से लेकर फ़र्ज़ी एकाउंट पर लगा दी।तथा व्हाट्सएप्प के इस फ़र्ज़ी एकाउंट से व्हाट्सएप्प का एक ग्रुप बनाया जिसमे लड़की के रिश्तेदारो को ऐड किया अर फरियादिया की अश्लील फोटो व पॉर्न वीडियो पोस्ट की। आरोपी ने 12 तक पढ़ाई की है। आरोपी ने बॉलीवुड की एक फ़िल्म व T. V पर आने वाले सीरियल देखकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी के मोबाइल में अश्लील सामग्री पायी गयी, आरोपी के इस प्रकरण में गिरफ्तारी की गई। आरोपी का मोबाइल फ़ोन तथा सिम और जिस सिम से व्हाट्सएप्प एकाउंट बनाया था ,वह सब जब्त कर लिया गया।
राज्य साइबर पुलिस, उज्जैन के दल जिसमे निरीक्षक नरिंद्र गोमे,उ. निरी हिमांशु चौहान,प्र.आर हरेन्द्र पाल सिंह राठौर ,आर कमलाकर, सुनील पंवार ,कमल सिंह,महावीर सिंह,की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advisery:-हमेशा अपने व्हाट्सएप्प की सेटिंग को प्राइवेट रखना चाहिए। प्रोफाइल पिक्चर,स्टेटस की सेटिंग को ओनली मी, ओनली मय कांटेक्ट कर के रखे । हमेशा अपने फ़ोन को लॉक करके रखे,व मोबाइल फ़ोन गुम हो जाने पर निकटतम पुलिस थाने को सूचित करें तथा सिम का रेस्क्यू भी अवश्य कराये। किसी को अपने मोबाइल का इस्तेमाल करने की इज़्ज़ाज़त न दे
There is an explosion of indecent activities on social media.