वो ऑडियो फ़र्ज़ी है
अपवाहों का बाज़ार देखिये
कल सुबह से एक ऑडियो वायरल हो रहा है
जिसमें राजस्थान के कोई सज्जन अपने दोस्त को फोन पर बता रहे हैं कि
“15 अप्रैल से 15 जून तक भारत बंद रहने वाला है“
इसलिए अभी से 2 महीने के राशन का इंतज़ाम कर लें
फोन वाले भाईसाहब को ये बात अपने दोस्त की बहन से पता चली जो #WHO की इंडिया हेड है.
आश्चर्य की बात ये है कि
– कल दिन भर ये ऑडियो पूरे देश में वायरल होता रहा पर सरकार ने आज के अखबारों में इसे फ़र्ज़ी बताने वाला कोई विज्ञापन जारी नहीं किया
– व्हाट्सएप्प पर सबसे ज्यादा शेयर हुए इस ऑडियो को व्हाट्सएप ने भी नहीं हटाया
कल जब देश भर में फैले सैकड़ों स्टूडेंट्स ने ये ऑडियो मुझे भेजकर इसका सच जानना चाहा
तब मैंने थोड़ी रिसर्च की तो पता चला कि
– ये ऑडियो पूरी तरह से फ़र्ज़ी है
– WHO की इंडिया हेड कोई लड़की नहीं है
– WHO ने इंडियन गवर्नमेंट को ऐसे कोई निर्देश नहीं दिया है
– और भारत में हालात बिगड़ने की कोई संभावना नहीं है
– 31 मार्च तक अगर भारत में अच्छे से लॉक डाउन हो गया तो भारत में तीसरे चरण के संक्रमण का खतरा हमेशा हमेशा के लिए ख़त्म हो जायेगा
इसलिए घबराना बंद कीजिये
31 मार्च तक अपने घर पर ही रहिये
अप्रैल से सब चीज़ें एकदम नार्मल हो जाएँगी
याद रखिये ये डरे हुए लोगों का देश है
जहाँ हर दिन ऐसे ऑडियो वायरल होते रहेंगे