शादी का झांसा देकर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह राज्य सायबर सेल जोन जबलपुर की गिरफ्त मे .
• आरोपीगण शादी कराने के नाम पर फर्जी दस्तावेज पर कार्यालय का रजिस्ट्रेशन कराकर लोगों से कर रहे थे धोखाधडी ।
• शादी के नाम से फर्जी कॉल सेंटर मे लडके एवं लडकियों को कमीशन देने का लालच देकर दी जाती थी नौकरी ।
• आरोपीगण द्वारा अन्य मैट्रीमोनियल साइट से लडके एवं लडकियों की जानकारी चुराकर उन्हे फोन कर देते थे शादी कराने का प्रलोभन ।
• आरोपीगण द्वारा विधुर, तलाकशुदा वयस्कों को बनाया जाता था ठगी का शिकार ।
• आरोपी लडकियों द्वारा शादी के नाम पर स्वयं ही विवाह करने का झांसा देकर की जाती थी पैसों की वसूली ।
• आरोपीगण द्वारा राजनांदगांव, भिलाई(छ.ग.), भागलपुर (बिहार),मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) मे चलाया जा रहा था फर्जी मैट्रीमोनियल ऑफिस ।
• जीवन जोडी , बेस्ट मैट्रीमोनियल, एवं मैट्रीमोनी फॉर ऑल के नाम से किया जा रहा फर्जी मैट्रीमोनियल ऑफिस का संचालन ।
• आरोपीगण छत्तीसगढ, बिहार, उत्तरप्रदेश के निवासी हैं ।
• आरोपीगण द्वारा फर्जी दस्तावेज पर बेस्ट मैट्रीमोनियल नाम से खाता खुलवाया गया था ।
• आरोपीगण को राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर से किया गया गिरफ्तार ।
विशेष पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल मुख्यालय भोपाल श्री पुरूषोत्तम कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल म.प्र. श्री राजेश गुप्ता द्वारा मैट्रीमोनियल साइट के नाम पर ठगी करने वाले लोगों के विरुध्द अभियान चलाकर प्रकरण के निकाल हेतु निर्देशित किया गया जिस पर से पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल जबलपुर श्री अंकित शुक्ला ने बताया कि थाना राज्य सायबर सेल के अपराध क्रमांक 154/19 धारा 419,420,468,120बी भादंवि व 66 डी आई.टी. एक्ट की कायमी आवेदक संजय सिंह निवासी गुप्तेश्वर जबलपुर द्वारा स्वयं की शादी के लिये जीवन साथी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कराया था । रजिस्ट्रेशन के कुछ महीने बाद जीवन जोडी मैट्रीमोनियल से फोन कर आवेदक को शादी करने के लिये जीवन जोडी मैट्रीमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन फीस 5000/- रुपये भरवाकर शादी के लिये लडकियों के फोटोग्राफ्स भेजे गये । आवेदक द्वारा लडकी पसंद करने के बाद जीवन जोडी मैट्रीमोनियल द्वारा लडकी का मोबाइल नंबर प्रदाय किया गया । लडकी ने स्वयं को तनुजा ठाकुर निवासी रीवा बताकर आवेदक से फर्जी तरीके से प्रलोभित करते हुये बातचीत की गई एवं स्वयं की जरूरतों को पूरा करने के लिये ठगी कर करीबन 6,50,000/- रुपये विभिन्न खातों पर ट्रांसफर करा लिये गये । आवेदक की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुये जांच की जाकर अज्ञात आरोपीगण के विरुध्द अपराध दर्ज किया गया ।
प्रकरण की विवेचना निरीक्षक विपिन ताम्रकार द्वारा की जाकर संकलित साक्ष्यों एवं तकनीकी विवेचना के आधार पर आरोपीगण की पतासाजी हेतु विवेचना टीम – उपनिरीक्षक श्वेता सिंह, उपनिरीक्षक पंकज साहू, आरक्षक अजीत गौतम एवं आरक्षक आसिफ खान को छत्तीसगढ रवाना किया गया । विवेचना टीम द्वारा आरोपीगण समयलाल जायसवाल को रायपुर, राजेश जांगडे को दुर्ग, एवं आरोपिया वीणा देवांगन एवं पूजा साहू को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया जाकर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिन्होने पूछताछ मे बताया कि आरोपीगण द्वारा मिलकर राजनांदगांव मे एक किराये के कमरे मे बेस्ट मैट्रीमोनी एवं जीवन जोडी डॉट कॉम के नाम से फर्जी मैट्रीमोनियल ऑफिस का संचालन अक्टूबर 2018 से किया जा रहा था । आरोपीगण द्वारा अन्य शादी की साइट्स से इच्छुक व्यक्तियों के नाम फोटो एवं अन्य जानकारी निकालकर उनसे संपर्क कर शादी करने के लिये फर्जी लडकियों के फोटोग्राफ्स भेजकर ऑफिस मे काम करने वाली उपरोक्त आरोपी लडकियां ही बात कर शादी का प्रलोभन देकर विभिन्न खातों मे पैसे ट्रांसफर करवाती थीं । आरोपीगण से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल, एटीएम कार्ड एवं धोखाधडी कर प्राप्त उपरोक्त आरोपीगण से ठगी की राशि जप्त की गई एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर जे.आर. पर भेजा गया । प्रकरण मे अन्य आरोपीगण की तलाश जारी है ।
आरोपीगण का विवरण-
1. समयलाल जायसवाल पिता अघनू राम जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मरमडा, जिला कबीरधाम छ.ग. ।
2. राजेश जांगडे पिता लालचंद जांगडे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट हनोदा जिला दुर्ग छ.ग. ।
3. वीणा देवांगन पिता यशवंत देवांगन उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नं. 42 शिवनगर बसंतपुर राजनांदगांव छ.ग. ।
4. पूजा साहू पिता राजू साहू उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं. 42 राजीवनगर राजनांदगांव छ.ग. ।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगण की गिरफ्तारी मे निरीक्षक विपिन ताम्रकार, उपनिरीक्षक श्वेता सिंह, उपनिरीक्षक पंकज साहू, आरक्षक अजीत गौतम, आरक्षक आसिफ खान, आरक्षक अमित गुप्ता एवं महिला आरक्षक अवनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस जोन जबलपुर श्री अंकित शुक्ला द्वारा आम जनता को जागरूकता के लिये निम्नलिखित बातों का ध्यान रखकर समव्यवहार के लिये निर्देशित किया गया है ।
क्या करें –
• मैट्रीमोनियल साइट्स पर व्यक्तिगत जानकारी समझदारी पूर्वक देवें ।
• मैट्रीमोनियल साइट्स की विश्वसनीयता की परख कर उनसे संवाद स्थापित करें ।
• जिस मैट्रीमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया है उसी साइट से अग्रिम संपर्क स्थापित करें ।
क्या न करें –
• फोन के माध्यम से दूसरी मैट्रीमोनिलय का बताकर संपर्क करने वालों पर भरोसा न करें ।
• बिना भौतिक सत्यापन किये भावनाओं मे आकर अपरिचित व्यक्तियों को राशि ट्रांसफर न करें ।
• किसी भी साइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें ।