मानव सेवा के पर्याय स्वास्थ्य कर्मियों एवम अन्य सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने हेतु आनंदकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से चलाया कृतज्ञता अभियान।
वर्तमान समय मे जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया है एक ओर जहां स्कूल कॉलेज,कार्यालय शॉपिंग मॉल बंद है,सामूहिक आयोजन प्रतिबंधित है हर कोई व्यक्ति संकमण से बचाव हेतु मास्क सेनेटाइजर एवम अन्य युक्तियों से अपनी सुरक्षा कर रहा है ,ऐसी संक्रामक विषम परिस्थितियों एक स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्यकर्मी,सफाई कर्मी,पुलिस प्रशासन,शासकीय कर्मचारी आदि है जो देवदूत बनकर बिना किसी संकमण की परवाह किये बिना मानव सेवा का पर्याय बन संकमण संभावित व्यक्तियों की देख रेख और उपचार हेतु सेवारत है । राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग इंदौर के आनंदकों द्वारा डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ सफाईकर्मियों पुलिस विभाग प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आदर व सम्मान प्रकट कर उनके उत्साहवर्धन हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से कृतज्ञता ज्ञापित की जा रही है।
राज्य आनंद संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक विजय मेवाड़ा,अरविंद शर्मा, निर्लेष तिवारी के निर्देशन में आनंदकों एवम आनंद क्लबों ने सर्वसम्मति से अपने परिचित डॉक्टर ,पैरामेडिक्ल ,स्वास्थ्य कर्मियों,स्वच्छता मित्रों पुलिस कर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु व्हाट्सअप के माध्यम से उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करें। क्यों कि खासकर चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे खतरे के बीच काम करता है. उन्हें हर तरह के इंफेक्शन का खतरा रहता है, लेकिन जब खतरा कोरोना वायरस की तरह का हो तो उसमें बढ़-चढ़कर काम करना काबिले तारीफ है।
इंदौर के समस्त नागरिकों को हमारे सभी चिकित्सीय दल के सदस्यों पर गर्व है. आओ हम सब इनके प्रति आभार प्रकट करें।