पोर्न वेबसाइट्स बन सकती है खतरा – साईबर सुरक्षा अजेंसी ने किया आगाह।
कृतिका राव:–
लोकडॉउन के दौरान भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है जिसमें लोग लगातार पोर्न वेबसाइट्स का प्रयोग कर रहे है ।साइबर सुरक्षा एजेंसी ने यह पाया है कि बहुत बड़े पैमाने पर लोगो का डाटा भंग हो रहा है । बार – बार पोर्नोग्राफिक वेबसाइट्स प जाने के कारण वे साइबर क्रिमिनल्स को उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने का मौका दे रहे है । जिससे वे उन्हें ब्लकेकमेल कर सके ।
महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार लोगो के पास भारी मात्रा में ईमेल आ रहे है कुछ दिनों से । बाल सिंह राजपूत , महाराष्ट्र साइबर एसपी से बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि ” सबसे पहले लोगो के पास ईमेल आते है । जिनमे उन्हीं के अकाउंट के पासवर्ड आते है और उन्हें बताया जाता है कि उन्होंने किसी पोर्न साइट का प्रयोग किया है । फिर वे उन्हें धमकी देते हुए फिरौती मांगते है और डराते है कि उनकी डिटेल्स को सबके सामने लीक कर देंगे । इस तरह के ईमेल पिछले कुछ दिनों से बहुत बढ़ गए है ।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लोग खुद आगे से इन सबकी जानकारी नहीं दे रहे है । यह जानकारी उनके एजेंट्स ने प्राप्त की है ।
ऐसे में उन्होंने लोगो को सुझाव देते हुए कहा है कि ” ईमेल को लॉगिन करते वक़्त टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के द्वारा ही लॉगिन करे । सभी डेविस में एंटी वायरस होना चाहिए और निरंतर रूप से स्कैनिंग करे । यदि कोई प्रोग्राम या एप्लिकेशन यूजर्स द्वारा डाउनलोड न की हो तो तुरन्त डिलीट करें । ”
न्यूज source the hinduNews