सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन ठगी को रोकने हेतु एडवायजरी
भोपाल एवं इंदौर पुलिस द्वारा एडवायजरी जारी की गई ।
भारत सरकार के द्वारा कोरोना वायरस महामारी संक्रमण को रोकने के लिए पूरे भारत वर्ष में लॉकडाउन किया गया है । जिसके चलते कुछ शरारती तत्व व अपराधी व्यक्ति सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए आम नागरिकों के साथ साइबर ठगी कर रहे है तथा आम नागरिकों के बीच धार्मिक, संप्रदियक व भ्रामक मैसेजो को प्रसारित कर देश के सौहाद्रपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है। आम नागरिकों को साइबर क्राइम भोपाल का अनुरोध है कि निम्रंकित बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए साइबर ठगो , शरारती तत्वों व अपराधियों की बातों में न आकर उनके मंसूबों को असफल बनने में सहयोग करे-
1-लॉकडॉउन के दौरान फ्री इन्टरनेट प्रोवाइड करने वाले मैसेज कॉल पर ध्यान न दें तथा फ़्री इंटरनेट प्रोवाइड होने वाली किसी भी लिंक पर क्लिक न करे अन्यथा साइबर ठगो के द्वारा आपके खाते से भारी राशि चुराई जा सकती है ।
2- किसी भी प्रकार के ऑनलाइन जॉब ऑफर को स्वीकार न करे तथा जॉब लिए अपने खाते से संबंधित व अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने से बचे।
3- माननीय प्रधानमंत्री जी , मुख्यमंत्री व अन्य किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का नाम लेकर फ़्री रिचार्ज के मैसेज व कॉल पर प्रतिक्रिया न देवे क्योंकि ऐसे कोई भी फ़्री रिचार्ज शासन के द्वारा नहीं करवाये जा रहे है। फ़्री रिचार्ज पाने की लालच में आप अपने खाते से भारी राशि गवा सकते है अतः फ़्री रिचार्ज पाने के लिए अपने खाते से संबंधित व अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करे तथा उक्त मैसेजो को फॉरवर्ड न करे ।
4- ठगो व अपराधियों के द्वारा शासन का नाम लेकर बहुत सारे खातो को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रसारित किए जा रहा है जिसमें आम नागरिकों से लोकडाउन में फंसे जरूरतमंदो की सहायता के नाम पर राशि जमा करवाई जा रही है । ऐसे खातो में पैसे कतई न डलवाए तथा सही खाते की जानकारी प्राप्त करके सही खाते में पैसे जमा करवा कर जरूरतमंदो की मदद करे ।
5- किसी भी प्रकार के भड़काऊ व अफवाह वाले मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचे ।
6 – किसी भी मैसेज की सत्यता को जाने बिना किसी को भी फॉरवर्ड न करे ।
Contact Us – 07049106300
साइबर क्राइम भोपाल द्वारा जनहित में जारी
We can do many thing to know about this message or call are fake-
1. See tha massage or email and listen calls properly because all the cyber hackers and fraud used big companies namae (like TATA, WIPRO etc.) . They alter the names and words and such names looks like real , so we can check proper mail and massage.
2. Please think before clicking any link , do not click fast please mention it.
3. Cyber criminals mainly used the words and language like your security is in denger, or like your card will be blocked soon so many security items.
Please thinks before doing any action on calls or massages.
And please avoid-
a) Download any fake or unuseful apps
B) please don’t click any link which promises any free recharge or coopan
C) please use download any app with Google play store because all app available on that app are safe
We can do many thing to know about this message or call are fake-
1. See tha massage or email and listen calls properly because all the cyber hackers and fraud used big companies namae (like TATA, WIPRO etc.) . They alter the names and words and such names looks like real , so we can check proper mail and massage.
2. Please think before clicking any link , do not click fast please mention it.
3. Cyber criminals mainly used the words and language like your security is in denger, or like your card will be blocked soon so many security items.
Please thinks before doing any action on calls or massages.
And please avoid-
a) Download any fake or unuseful apps
B) please don’t click any link which promises any free recharge or coopan
You have talked on a topic which during the time of lockdown was really happening and it was being observed by many cyber cells of police all around the country. The points discussed in the article are more than enough and had been written in an easy and apt manner.
Advisories related to these crimes are really very helpfull and important for all. All such crimes are happening during this time of lockdown. If we understand the advisories and alert others then we can save ourselves and others also by making them aware by such cyber crimes.
महोदय, बेहद उम्दा लेखनशैली के साथ काफ़ी सरल तरीक़े से साइबर ठगी से बचने के उपाय बताने हेतु आपका स-हृदय धन्यवाद!
मैंने मुख्य रूप से जो अनुभव किया है, वो यह है की अक्सर ऐसे किंचित साइबर ठग आपको दूरभाष पर कॉल कर कहते है की हम फ़लाँ बैंक की तरफ़ से बात कर रहे है, मैं आज तक यह समझने में असमर्थ हूँ की यह “बैंक की तरफ़ से” कथन का आशय क्या है, इसे किस प्रकार से समझा जाए, या तो फ़ोन करने वाला बैंक का कर्मचारी है या नहीं है, तो मुख्य तौर पर यह ध्यान रखने की ज़रूरत है की बैंक के कर्मचारी/अधिकारी कभी भी आपको व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क नहीं करते है, या तो वे औपचारिक रूप से आपको ईमेल भेजेंगे या आपके पंजीकृत पते पर पत्र, इसलिए ऐसे ठगों के झाँसे में क़तई न आएँ ।
इसके साथ ही हमेशा अपने मोबाइल फ़ोन पर डीएनडी सक्रिय रखे, एवं ट्राई ऐप को अवश्य इंस्टॉल कर लेवे (यह ऐंड्रॉड और आईओएस दोनो में ही उपलब्ध है)। डीएनडी के उपरांत भी अगर आपके पास ऐसे कोई कॉल आते है या आप साइबर ठगी का शिकार हो जाते है तो आप इस ऐप या 011-23236308 के माध्यम से आप अपनी शिकायत ट्राई के समक्ष दर्ज़ करवा सकते है। गलती पाए जाने पर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण द्वारा उनके संशोधक नियम , 2010 के प्रावधानों के आलोक में ऐसे ऑपरेटर के विरुध विधिक कार्यवाही सु -निश्चित की जाएगी जिसमें ऑपरेटर पर रु. 25,000/- तक का आर्थिक दंड लगाया जाना भी शामिल है।