वीडियो कॉल पर महिला की मधुर आवाज सुनकर शर्ट न खोले-
ऑन लाइन डेटिंग साइट पर भी सक्रिय सायबर लुटेरे-
सायबर ठगों के शिकार होने से बचने आज हम बात करेंगे ऑनलाइन डेटिंग साइट की – इंटरनेट की दुनिया बहुत बड़ी दुनिया है कोविड 19 के संक्रमण से बचने आजकल अधिकतर लोग अपने अपने घरों पर ही समय बिता रहे हैं, जिसमे टाइम पास से लेकर किसी जानकारी या अपनी रुचि के अनुसार के लोग इंटरनेट पर ऑनलाइन डेटिंग साइट भी सर्च करते हैं इसके साथ -साथ गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी कुछ एप्लीकेशन भी उपलब्ध है जिनके माध्यम से वह महिला मित्रों की तलाश करते हैं उसके बाद उन महिला मित्रों के द्वारा आप से चैटिंग शुरू हो जाती है और इसी क्रम में इस साइड पर नई -नई मित्र बनी महिला का एक वीडियो कॉल आपके पास आता है जिसके द्वारा कॉलर से बातचीत को आगे बढ़ाते हुए निर्वस्त्र होने का आग्रह किया जाता है और जब उस महिला के कहे अनुसार भावुकता में कोई क़दम उठाया जाए तो यह फ़र्ज़ी डेटिंग साइड के नाम के सायबर ठग गिरोह की कथित महिला मित्र आपको अपने जाल में फंसा चुकी होती है
क्योकि दरअसल यह दोस्ती के नाम पर गुमराह कर रही साइबर अपराधी हैं और साइबर अपराध करने का इनका यह नया तरीका है
यह शातिर गिरोह के साइबर अपराधी आपकी महिला से वीडियो कॉल पर की गई एक्टिविटी का वीडियो बना लेते हैं और बाद में सोशल साइट्स पर अपलोड करने की धमकी देकर आपसे एक अच्छी खासी धनराशि की मांग करते हैं
उनके जाल में फसे लोग अपनी इज्जत बचाने के लालच में उनके बताए गए बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कर देते हैं इसलिए ऐसी फ़र्ज़ी डेटिंग साइट के गिरोह के शिकार न हो ।
सायबर कानून सलाहकार शकील को ऐसे मामलों में गुमराह कर ठगे गए कुछ लोगो के कॉल प्रदेश के साथ अन्य प्रांतों से भी पहुँचे जिन्हें कानूनी मदद के साथ आगे से इसके बचाव के लिए उपयुक्त जानकारी उपलब्ध कराने के साथ यह सलाह भी दी गई कि-
आप सभी लोगों को यह संदेश है कि घर में अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करें इन फ़र्ज़ी साइटों के चक्कर में ना पड़े।
घर में रहें, सुरक्षित रहें।
सतर्क रहें साइबर अपराध में जानकारी ही बचाव है।
Very interesting