कोरोनावायरस के चलते देश भर में रात 12 बजे से 21 दिन का लाॅकडाउन शुरू।
14 अप्रैल तक चलेगा लाॅकडाउन। सभी नागरिकों से प्रशासन ने घरों में रहने कि अपील की।
आवश्यक सेवाओं के लिए प्रशासन गाइडलाइन जारी की।
*✓ सब्जी, राशन, दवा, फल की दुकानें खुली रहेंगी.*
*✓ बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे.*
*✓ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को कवरेज करने पर लाॅकडाउन से छुट रहेगी।*
*✓ इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी.*
*✓ ई-कॉमर्स के जरिए दवा, मेडिकल उपरकरण की डिलवरी जारी रहेगी.*
*✓ पेट्रोल पंप, एलपीजी पंप, गैस रिटेल खुले रहेंगे.*
*✓ प्राइवेट सिक्टोरिटी सर्विस भी मिलती रहेगी.*
*✓ अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे.*