जयवर्धन सिंह का बढ़ता कद –
Aehtesham hasan siddiqui / Rajgarh
जयवर्धन सिंह यू तो उम्र के हिसाब से सबसे युवा कबिनेट मंत्री है ,मध्य प्रदेश के इतिहास में सबसे युवा मंत्री बनने वाले जयवर्धन सिंह का कद कमलनाथ सरकार में बढ़ता जा रहा है ,अपनी क़ाबलियत,मेहनती कार्यप्रणाली ,अनुशासन , सरलता और सहज उपलब्धता के कारण जयवर्धन सबसे लोकप्रिय मंत्री के रूप में उभरे है ,हाल ही में कमलनाथ सरकार ने 6 मंत्रियों के साथ जयवर्धन सिंह को भी मीडिया से बात करने के लिए चुना गया ,अपनी क़ाबलियत और लगनशीलता के कारण ही यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौपी गयी है। जयवर्धन सिंह को राजनीति संस्कार विरासत में मीले है पर जनता से मिलने में और अपना बनाने में जयवर्धन सिंह अपने पिता से भी एक कदम आगे है ।
वाद संयमता,धैर्य, अनुशासन और राजनीतिक परिपक्वता से निश्चित ही मध्य प्रदेश का भविष्य के रूप में उभरेंगे जयवर्धन ।
चुनोतियों से भरा है मंत्रालय ,जयवर्धन सिंह को चुनोतियो से भरा मंत्रालय मिला है , जहाँ पूरा देश स्वछता और आवास के लिए जूझ रहा है ऐसे में जयवर्धन सिंह ने इन चुनोतियो से निपटने के लिए अपने खुद के रास्ते बनाये है , अपनी कौशल क्षमता,दूरदर्शिता से पूरे देश मे नगरीय निकायों के लिए JV मॉडल एक नई पहचाना बनाएगा और जल्द ही पूरे मध्य प्रदेश में विकास एक नई इबारत लिखेगा
ऐसे में पूरे मध्यप्रदेश में एक आशा के रूप में उभर रहे है जयवर्धन सिंह ।
Related Stories
December 5, 2024