फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाकर फरियादी की बेटी के फोटो अपलोड कर अशलील पोस्ट करने वाला बाल अपचारी राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त में।
1. फरियादी की बेटी के ही स्कूल में पढने वाला है, बाल अपचारी।
2. इंस्टाग्राम पर एस्काॅर्ट सर्विस का एड देखकर जानने के लिये बनायी थी, फर्जी इंस्टाग्राम आइडी।
3. अपनी ही स्कूल की लडकी को परेशान करने की नियत से बनायी थी, फर्जी इंस्टाग्राम आइडी।
4. बाल अपचारी द्वारा अपराध में प्रयुक्त सिम व मोबाइल जप्त।
विशेष पुलिस महानिदेशक श्री पुरूशोत्तम शर्मा द्वारा समस्त झोनल कार्यालयों को लंबित अपराध के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये थे, उसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 24/01/2019 को आवेदक परिवर्तित नाम मनोज कुमार निवासी साकेत नगर, इन्दौर (म0प्र0) में लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया जिसका शिकायत क्रमांक 33/19 है। जिसमें फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाकर फरियादी की बेटी के संबंध में अनर्गल बाते और फोटो पोस्ट किये जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करवायी गई। जिसकी जाॅच प्र0 आर0 रामप्रकाश बाजपेई हमराह आर0 रमेश भिडे को दी गई। शिकायत जाॅच की गम्भीरता को देखते हुए मामले की सूक्ष्मता से जाॅच करते तथा जाॅच में आये तथ्यो का गहन अध्ययन कर राज्य सायबर सेल झोन इन्दौर द्वारा अपराध क्रमांक 69/19 धारा 66सी, 67 आईटी एक्ट का पंजीबध्द कर जिसकी विवेचना निरीक्षक अमरीश मिश्रा को दी गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर मोबाइल नम्बर के धारक की जाॅच करने पर बालअपचारी इन्दौर म0प्र0 के द्वारा उक्त कृत्य करना पाया गया।
बाल अपचारी ने पूछताछ में बताया गया कि इंस्टाग्राम पर एस्काॅर्ट सर्विस का एड देखा था, एस्काॅर्ट सर्विस के बारे में जानने के लिये फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनायी। उसके बाद बाल अपचारी द्वारा अपनी स्कूल मे पढने वाली लडकी को परेशान करने के लिये उसकी इंस्टाग्राम आइडी से फोटो डाउनलोड कर फर्जी इंस्टाग्राम आइडी पर अपलोड कर अशलील पोस्ट की थी। बाल अपचारी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत कार्यवाही की गई।
उक्त प्रकरण का खुलासा करने में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, उ0नि0 अम्बराम बारूड, प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेइर्, रामपाल, मनोज राठौर, आर0 रमेश भिडे, गजेन्द्रसिंह राठौर एवं आर0 दिनेश सौराश्ठ की सराहनीय भूमिका रही।