मध्य्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पुलिस को सीनियर सिटिजन से इंशोरेंस के नाम पर ठगी की लगातार शिकायतें मिल रही थी| पीड़ित मैथ्यूल इंदौर के निवासी है , उन्होंने अपने साथ इंशोरेंस के नाम पर 3900000 की ठगी की शिकायत दर्ज कराई| इंदौर पुलिस के पास लगभग इसी तरह की और भी शिकायते आने लगी तथा आरोपियों ने नोएडा, गाजियाबाद में फर्जी कॉल सेंटर होने की जानकारी दी।
मामले का सुराग मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी, मामले की कड़ी दिल्ली से जुड़ी हुई थी इसलिए दिल्ली पुलिस ने भी पड़ताल शुरू कर दी| सभी जानकारी व अपनी पड़ताल के आधार पर पुलिस ने शशिकांत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। शशिकांत गिरोह का सरदार था तथा वर्तमान में दिल्ली में रहकर इंशोरेंस ठगी का काम कर रहा था| शशिकांत केवल बारहवीं पास था और इस ठगी के काम से पहले अलग-अलग इंशोरेंस कंपनियों में प्राइवेट नौकरी करता था।
शशिकांत ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के नाम बताए जो उसके साथ इस ठगी में शमिल थे| मुख्य आरोपी शशिकांत ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2016 में कॉल सेंटर के माध्यम से इंशोरेंस पॉलिसी के नाम पर बुजुर्गो को अपना निशाना बनाना शुरू किया था| अन्य आरोपी सौरभ गोयल ने बताया कि वह मनी ट्रांसफर फर्म में POS के माध्यम से धोखाधड़ी का पैसा जमा कराने का काम करता था ।
पुलिस ने छापेमारी में 39 लाख रुपए, 63 मोबाइल नंबर और 22 बैंक खातों की जानकारी बरामद की| पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है तथा और आरोपियों को पकड़ने की तैयारी में है|
Edited by
*Yasmin*
इस फ्राड कम्पनी से बचकर रहें….
फ्राडाें का माेबाईल नं. 6262 62 10 38 /9977477214 /6262620225 /8225016216 /9111004344 / 9826003267 /8225016215 /9340561216 /
FIT INDIA HERBAl एक फ्राड कम्पनी है… यह कम्पनी एजेन्सी के देने के नाम पर लाेगाें से 30,000 से 50,000 रू. तक की डिमांड करती है… इसमें लडकियाें से लेकर बहुत सारे अादमियाें का नेटवर्क बना रखा है… ये फ्राड कम्पनी अपना कार्पोरेट आफिस 102, प्रेमनगर किला गेट ग्वालियर बताती है…! इस कम्पनी ने बहुत से लाेगाें से अपने एकाउंट नं. 38890200000500 IFSC BARBOSUKHAL बैेक आॅफ बराैदा में RAJESH KUMAR के नाम पर जमा करवा कर फाेन बंद कर देता है…! #MpPolice #GwaliorPolice #mpcybercell kis company Ne Kis Kisko fraud Kiya Hai saare details Sare log Milke is company ke upar fire karte hain cyber crime police ko Apni Apni nazdiki cybercrime police ko inform Karen kisi ko bhi Hamari e jarurat padegi Hum Uske liye taiyar hai
Anyone who gets an unknown calls for any pension related or your bank queries please dont tell them because 90% chance is that it is fraud because bank don’t call anyone for asking their information.