नाबालिग युवती के फोटो अश्लील रुप से एङिट कर फेसबुक पर पोस्ट करने वाला राज्य सायबर सेल की गिरफ्त में ।
• पबजी गेम खेलने के लिए खरीदी थी फर्जी फेसबुक आई.ङी.।
• अपने ही फेसबुक दोस्त से फेसबुक पर आपसी विवाद के दौरान उसको भेजे थे युवती के अश्लील रुप से एङिट किए हुए फोटो।
• आरोपी ने बना रखी है फेसबुक पर अलग-अलग नामों से कईं फेसबुक आई.ङी.।
• आरोपी करता है रतलाम में साङी की दुकान पर काम।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा NCRP PORTAL पर चाईल्ङ पोर्नोग्राफी संबंधित लंबित अपराधों के रोकथाम पर प्रभावी कार्यवाही कर त्वरित निराकरण के हाल ही मे दिए गए निर्देश के पालन में की गई कार्यवाही के अंर्तगत राज्य सायबर सेल इंदौर, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि एनसीआरपी पोर्टल की चाईल्ङ पोर्नोग्राफी कैटेगरी की शिकायत क्रमांक 12102210005036 राज्य सायबर सेल जोन इंदौर में सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल से जांच हेतु प्राप्त हुई। अज्ञात आवेदक/आवेदिका द्वारा NCRP PORTAL पर यह शिकायत की गई कि फेसबुक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग बहन के अश्लील रुप से एङिट किए हुए फोटो पोस्ट किए गए हैं। उपरोक्त शिकायत दर्ज कर जांच में ली जाकर शिकायत जांच पर से अपराध क्र.33/22 धारा 67,67 ए,67 बी आई.टी.एक्ट एवं 11 (iv), 12 पाक्सो एक्ट का पंजीबध्द किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक सोनल सिसौदिया द्वारा की जा रही है । दौराने विवेचना यह तथ्य ज्ञात हुआ कि फर्जी फेसबुक आई.ङी. मानव अग्रवाल पिता राजेश कुमार अग्रवाल उम्र 23 वर्ष निवासी ङी-3 41 दीनदयाल नगर रतलाम के द्वारा उक्त घटना कारित करना पाया गया जिस पर से आरोपी मानव अग्रवाल को गिरफ्तार किया जाकर अपराध सदर के बारे में पूछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया एवं यह भी बताया कि उसके द्वारा फेसबुक फ्रेंङ से पबजी गेम खेलने के लिए उसकी फेसबुक आई.ङी. 300 रुपये में खरीदी थी एवं उक्त आई.ङी. से फेसबुक पर फेसबुक पर फेसबुक फ्रेंङ एवं उसका विवाद होने पर गाली गलौज कि जाकर किसी अज्ञात लङकी की अश्लील रुप से एङिट फोटो पोस्ट किए थे आरोपी मानव अग्रवाल पंचान के समक्ष अपराध में प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम जप्त किया गया एवं आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनल सिसौदिया ,उप निरी अम्बाराम बारुड, प्रआर विवेक मिश्रा, आर. विक्रांत तिवारी,आर.चालक राहुल भौंसले,आर.महावीर सिंह,आर.रमेश भिङे,आर.गजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
एङवाईजरी
1.सोशल मीङिया पर फर्जी आई.ङी. बनाकर अवैधानिक गतिविधियां न करें।
2.बच्चों एवं युवतियों के अश्लील फोटो अथवा विङियो का प्रसारण एवं प्रकाशन एक गंभीर सायबर अपराध है।
3.सोशल मीङिया पर अश्लील भाषा का प्रयोग न करें।
4.सोशल मीङिया पर किसी की पहचान चुरा कर उसका बेईमानीपूर्वक एवं दुर्भावना से उपयोग न करें।
5.सायबर क्राईम की आनलाईन शिकायत आप National Cyber Crime Reporting Portal पर cybercrime.gov.in पर दर्ज करा सकते हैं।