# सावधानी पूर्वक करें E-wallets का प्रयोग #
आज के डिजिटल युग में हर व्यक्ति किसी भी प्रकार के लेन देन के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल वालेट का प्रयोग कर रहा है. ज्यादातर लोग अब कैश पेमेंट के बजाय ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं. वर्तमान में बहुत सारे E-wallets हैं जैसे Paytm,Phone pe, Google pay, Mobikwik, Etc. जिनसे आप सभी प्रकार के लेन देन जैसे ऑनलाइन मनी ट्रांसफ़र ऑनलाइन मनी रिसीव , सभी प्रकार के बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं.इससे आपका समय तो बचता ही है साथ ही यह e-wallets डिजिटल पेमेंट करने पर आपको cashback, के साथ साथ विभिन्न प्रकार के ऑफर भी प्रदाय करते हैं.
मगर क्या आप जानते है कि यदि आपने इन E-wallets का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी नहीं रखी तो आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं.
वर्तमान समय में साइबर ठगो ने साइबर क्राइम का एक नया तरीका अपना लिया है. कभी E-wallets मे KYC करवाने के नाम पर, कभी cashback देने के नाम पर, कभी लॉटरी लगने के नाम पर लोगों के साथ साइबर फ्रॉड हो रहे हैं.
साइबर ठग पहले तो लोगों को कॉल करके KYC करवाने या अन्य कोई बात कहकर उन्हें कोई लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने या QR Code भेज कर उसे स्कैन करने की बात कहकर उन्हें अपनी बातों मे उलझा कर UPI PIN लॉगिन करवा लेते है जिससे लोगों के बैंक अकाउंट से देखते ही देखते पैसे गायब हो जाते हैं.
# क्या सावधानियां रखें जिससे इस प्रकार के फ्रॉड से बचा जा सके#
1. किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक ना करें.
2. इस बात को समझे कि UPI PIN का प्रयोग तब किया जाता है जब आप किसी को पैसे भेजते हैं.
3. यदि कोई आपको पैसे भेज रहा है तब आपको UPI PIN का प्रयोग नहीं करना होता है.
4. किसी को भी अपना UPI PIN, OTP मैसेज, एटीएम कार्ड नंबर, CVV कोड ना बताये. कोई भी बैंक या मोबाइल wallet कंपनी ये सब जानकारी आपसे नहीं पूछती हैं.
5. Cashback offers या transactions संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए E-wallets मे दिये गये help menu मे दिये गये निर्देशों का पालन करें.
6. किसी भी e-wallet कंपनी के customer care का नंबर गूगल पर सर्च ना करें क्योंकि गूगल पर ज्यादातर नंबर साइबर ठगो द्वारा ही add किए गए हैं.
उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखकर आप साइबर क्राइम का शिकार होने से बच सकते हैं. इसलिये सतर्क रहें सजग रहें.
# साइबर क्राइम सतर्कता मिशन #
# साइबर नोडल थाना बालाघाट facebook post.
With the benefits of internet,people are using internet for e wallet,but before using it everyone should be conscious about the Cyber crime which may occur in e wallet