साईबर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा साईबर सुरक्षा हेतु आम नागरिकों के लिए सलाह –
आप का बैंक खाता चाहे किसी भी बैंक में हो आपका ये जानना बहुत जरूरी है।
1. बैंक कभी भी आपको कॉल कर के आप के ए टी एम कार्ड,क्रेडिट कार्ड, पासवर्ड, पिन, ओ टी पी, सी वी वी नहीं मांगता।
2. अपने मोबाईल पर या ई मेल पर आए किसी भी बैंक संबंधित लिंक पर क्लिक न करें।
3. अपने मोबाईल पर या ई मेल पर आए ओ टी पी किसी भी अनजान व्यक्ति को न बताए।
4. लालच में ना फसे, कोई भी कॉल जो आपको लोन देने की बात कर रहा हो तो कोई भी जानकारी नहीं दे, सिर्फ अपने बैंक में बात करे।
5. ऑनलाईन चाट कर के कोई भी सामान खरीदने बेचने के झांसे में न आए। Quikr, OLX, Instagram, Facebook, Orkut, आदि पर इस तरह का कोई भी लेन देन करने में सावधानी बरतें। लालच में ना फसे। आजकल ओएलएक्स पर बहुत से साईबर अपराधी सक्रिय है ।
6. गूगल पर मिलने वाले आपके बैंक के कस्टमर केयर सेंटर के नम्बर को आपके बैंक से कंफर्म जरूर कर लें, गूगल और अन्य सर्च इंजन पर जुठी लिस्टिंग करके लोगों के साथ फ्रॉड करने का यह नया तरीका है।
7. गोपनीयता ही बचाव, भय, शंका, लालच से बचे। अधिक रिटर्न के चक्कर में अपने मेहनत की कमाई को ना गवाएं। सिर्फ और सिर्फ अपने आधिकारिक बैंकिग संस्था से ही व्यवहार करे।
8. डिजिटल बैंकिग को समझे, सिर्फ आपके बैंक के ऑफिशियल एप्स ही इस्तेमाल करें।
गूगल पे, तेज, फोन पे, आदि कोई भी थर्ड पार्टी एप पूरी जानकारी नहीं होने पर इस्तेमाल न करें। अपने बैंक से बात करे।
9. आपके बीमा पॉलिसी का इतना प्रिमियम बाकी है जिसे भरते ही इतना मिलेगा। आपके माता-पिता ने यह जमा करवाया था। आपको केबीसी से या किसी अन्य से लाॅटरी लगी है। आपका साथी विदेश में फंस गया है।इस तरह की बातों में ना आकर किसी के खाते में ना रुपए डाले ।
आपनी बैंक की जानकारी सुरक्षित रखे किसी से शेयर ना करे ।
10. सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी नहीं शेयर करे और बीना जान पहचान के किसी से दोस्ती ना करे।
सभी को बताए।
धन्यवाद
शकील अंजुम
साईबर कानून सलाहकार