साइबर कानून की जानकारी हिंदी में समझे
सूचना तकनीक अधिनियम (Information Technology Act 2000)सूचना तकनीक क़ानून के अंतर्गत उल्लिखित आरोपों की सूची निम्नवत हैः
1-कंप्यूटर संसाधनों से छेड़छाड़ की कोशिश-धारा 65 ( Section 65 )
2-कंप्यूटर में संग्रहित डाटा के साथ छेड़छाड़ कर उसे हैक करने की कोशिश-धारा 66 ( section 66)
3-कंप्यूटर या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से चोरी की गई सूचनाओं को ग़लततरीके से हासिल करने के लिए दंड का प्रावधान-धारा 66 बी(Section 66B)
4-किसी की पहचान चोरी करने के लिए दंड का प्रावधान-धारा 66 सी (Section 66C)
5-अपनी पहचान छुपाकर कंप्यूटर की मदद से किसी के व्यक्तिगत डाटा तक पहुंच बनाने के लिए दंड का प्रावधान- धारा 66 डी (Section 66 D)
6-किसी की निजता भंग करने के लिए दंड का प्रावधान-धारा 66 इ (SECTION 66E)
7-साइबर आतंकवाद के लिए दंड का प्रावधान-धारा 66 एफ (SECTION 66F)
8-आपत्तिजनक सूचनाओं के प्रकाशन से जुड़े प्रावधान-धारा 67 (SECTION 67)
9-इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से सेक्स या अश्लील सूचनाओं को प्रकाशित या प्रसारित करने के लिए दंड का प्रावधान-धारा 67 ए (SECTION 67 A)
10-इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से ऐसी आपत्तिजनक सामग्री का प्रकाशन या प्रसारण, जिसमें बच्चों को अश्लील अवस्था में दिखाया गया हो-धारा 67 बी (SECTION 66B)
11-मध्यस्थों द्वारा सूचनाओं को बाधित करने या रोकने के लिए दंड का प्रावधान-धारा 67 सी (sECTION 66C)
12-सुरक्षित कंप्यूटर तक अनाधिकार पहुंच बनाने से संबंधित प्रावधान-धारा 70 (sECTION 70 )
13-डाटा या आंकड़ों को ग़लत तरीक़े से पेश करना-धारा 71 (SECTION 71)
14-आपसी विश्वास और निजता को भंग करने से संबंधित प्रावधान-धारा 72 (SECTION 72 )
15-एकॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन कर सूचनाओं को सार्वजनिक करने से संबंधित प्रावधान-धारा 72 (SECTION 72)
16- एफर्ज़ी डिजिटल हस्ताक्षर का प्रकाशन-धारा 73 (SECTION 73)
सूचना तकनीक क़ानून की धारा 78 में इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी को इन मामलों में जांच का अधिकार हासिल है।
संस्था साइबर वेलफेयर सोसायटी उद्देश्य समाज को साइबर क्राइम के प्रति अवेयर करना है, इसके लिए संस्था समय समय पर काॅलेज, स्कूल, व्यापारिक वर्ग में साइबर अवेयरनेस कार्य शालाओं का आयोजन करती रहेगी।फेसबुक के माध्यम से भी लोगो साइबर क्राइम और साइबर लॉ के प्रति अवेयर करते रहेंगे । साइबर क्राइम अवरेनेस को लेकर काफी कम संस्था काम कर रही है भारत में उनमें से साइबर वेलफेयर सोसायटी प्रमुख है ।
Great article simply define cyber laws.