कुछ आसान से सवाल है , आपके क्या जवाब है पहले ये सोचिये अगर इन सवालों के जवाब हम सोच और समझ सकते है तो हम कभी भी साइबर अपराध का शिकार नही होगे ।
> क्या हम राह चलते किसी भी अनजान से बात करने लगते है ? नही , तो फिर फेसबुक मेसेंजर , इस्टाग्राम व वाट्सएप पर क्यु अनजान लोगो से बात करते है । अनजान लोगो से सोशल मिडिया पर बात न करे ।
> क्या हम अनजान लोगो से दोस्ती कर लेते है बिना उन्हें जाने पहचाने ? नहीं , तो फिर अनजान लोगो से फेसबुक , इस्टाग्राम पर कैसे दोस्ती कर लेते है । कभी भी सोशल मिडिया पर अनजान लोगो से दोस्ती न करे , वर्चुअल दुनिया में जो दिखता है वैसा नही होता हैं ।
> क्या हम किसी को अपना फोटो क्लिक करने देते है ? नही , तो फिर सोशन मिडिया अपने फोटो क्यु पब्लिक रखते है । हमेशा अपने फोटो को प्राईवेट रखे ताकि का उपयोग नही कर पाये । अकाउंट पर कोई भी अपने फोटो
> क्या कोई हमे फोन कर के बोल दे मैं कोई बैंक मेनेजर या ( कोई सेलीब्रीटी ) आप मान लेते है की सामने वाला वही व्यक्ति है जो बोल रहा है ? तो फिर बोल रहा हूँ तो क्या क्यो किसी अनजान फोन करने वाले की बात पर हम विश्वास कर लेते है । इस लिए कभी भी फोन करने वाले पर विश्वास नही करे । करते रखते
> क्या हम अपनी अपने घर पर कमजोर ताले का उपयोग खाते , सोशल मिडिया अकाउंट पर कमजोर पासवर्ड लॉक , डबल लाक टेक्नालॉजी का उपयोग होता .. वेरीफिकेशन केपिटल स्माल लेटर , नम्बर ,
> क्या हम अनजान लोगो द्वारा दी गई लावारिस वस्तुओं को बिना परखे ही रख लेते हैं , घर ले आते है या खोल लेते है ? नहीं , तो फिर क्यो किसी किसी अनजान व्यक्ति द्वारा सोशल मिडिया पर भेजी गई लिंक को ओपन कर लेते है । किसी भी लिंक को खोलने या क्लिक करने से पूर्व अवश्य जॉच ले की लिंक पर क्लिक करने के क्या परिणाम होंगे ।
> क्या हम किसी भी अनजान आदमी से बिना मिले ही रुपया दे देते है ? नहीं , तो फिर कैसे किसी अनजान आदमी द्वारा अपना मोबाइल या वाहन खरिदने के लिए , उस पर विश्वास कर उसके बताये अनुसार किसी भी ई – वालेट या बैंक खाते में रुपया जमा करवा देते हैं । कभी किसी अनजान आदमी जो हमे किसी वेबसाइट ( OLX / Quicker ) पर मिला है , की बात मानकर किसी भी खाते या वालेट में रुपया नही भेजे ।
> क्या हम किसी की बात पर आसानी से मान लेते है ? नही , तो फिर कैसे सोशल मिडिया पर आई रो को सही मानकर फारवर्ड कर देते है । क्या हम किसी भी अनजान दुकानदार जो सस्ते दामो पर कोई वस्तु बेच रहा है , बिना परखे ही खरिद लेते है ? नहीं , तो फिर आनलाइन खरिददारी किसी अविश्वसनिय वेबसाइट से खरिदने का प्रयास करते हैं , जो सस्ते दामो पर सामान दे रहा है । केवल और केवल विश्वसनीय वेबसाइट से ही खरिददारी करे , कही भी अनसिक्योर वेबसाइट पर अपने ए.टी.एम. कार्ड का उपयोग नही करे ।
> क्या हम पुराने अखबार पढते है जिसमे कोई ताजी खबरे नही आती ? नही , तो फिर हम क्यु अपने मोबाइल की एप्स को अपडेट नही रखतें है । हमेश अपने मोबाइल फोन की एप्स को अपडेट करे ।
→ एक मेसेज जिसमें लिखा है OTP —– Do Not Share It with Anyone .. किसी को भी बता देते है ? नही , तो फिर ऐसे मेसेज में दिये नम्बर को किसी को भी नही बताये ।
✓ किसी भी अनजान मोबाइल नंबर की बात पर विश्वास नहीं करे , QR Code Scan नहीं करे , कोई भी SMS जिसमें Link हो , कहीं आगे forward नहीं करे ।
साइबर सुरक्षा अवेयरनेस
यह पोस्ट साइबर पुलिस टीम हरेंद्र सिंह राठौर की फेसबुक वॉल से ली गई है।