कोरोना वायरस – खतरा, लक्षण , बचाव
Kritika Rao:–
कोरोना वायरस समय एक ऐसा विषय है, जिसके बारे में हम सभी जानते है । लेकिन कुछ अफवाहों के चलते यह विषय गंभीरता से अधिक शंका से भरा हुआ है। अफवाहें जैसे यह कुत्ते बिल्ली के संपर्क में आने से फैलता है या चाइना ने जैविक बम तैयार किया था जो उनको ही भारी पड़ा । परंतु ये सिर्फ अफवाहें है । यह सच है कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति सबसे पहले चाइना के वुहान शहर में मिला । कुछ ही दिनों में देखते ही देखते यह पूरे चाइना में फेल गई । हाल ही में कोरोना करीब 170 देशों में फेल चुका समस्या की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने पूरे देश में तालाबंदी कर दी है । केवल भारत सरकार ही नहीं बल्कि अब 35 से अधिक देश तालाबंदी कर चुके है । भारत में केरला से 30 जनवरी 2020 को कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आया । यह वुहान , चाइना से लौटे विद्यार्थी में पाया गया । देखते ही देखते अब यह करीब 550 से भी अधिक व्यक्तियों में फेल चुका है ।
ऐसे में जरूरत है तो एतिहायत बरतने की । कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि हमे इसके लक्षण के बारे में पता हो ।
कोरोना वायरस के लक्षण निम्नलिखित है –
* सिरदर्द
* खांसी
* मासपेशियों में दर्द
* सांस लेने में परेशानी
* बुखार और थकान
संक्रमण होने पर पहले बुखार होता है ।
फिर सुखी खांसी होती है ।
एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी ।
कोरोना वायरस से बचाव –
* बार – बार अपने हाथ साबुन और पानी से धोते रहे या सनीटाइजर का इस्तेमाल करे ,
* खांसते – छिकते समय टिश्यू का इस्तेमाल करे,
* इस्तेमाल किए टिश्यू कूड़ेदान में डालकर अपने हाथ धोए,
* अगर आपके पास टिश्यू नहीं तो अपने बाजू इस्तेमाल करे ,
* हाथ बिना धोए अपनी आंख, नाक या मुंह को। ना छुए ,
* बीमार व्यक्ति के नजदीक जाने से बचे ,
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यह वायरस हवा से नहीं फैलता । केवल संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है ।
Awesome