दोस्त की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसको बदनाम करने वाला आरोपी ग्वालियर साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार| मामला ग्वालियर थाने का है|
यहां के स्थानीय निवासी कौशल परासर ने थाने में अपने नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई| पीड़ित का कहना था कि उसके नाम से बनाई गई फर्जी आईडी द्वारा अशलील पोस्ट डाले जा रहे है और उसे बदनाम किया जा रहा है|
मामला संज्ञान में आते ही ग्वालियर पुलिस ने जांच शुरू कर दी| सबसे पहले पीड़ित की फर्जी फेसबुक आईडी बंद कराई गई तथा संपूर्ण जांच में आरोपी प्रमोद शर्मा नामक व्यक्ति को पकड़ा गया| प्रमोद शर्मा भी ग्वालियर का निवासी था और वह कौशल परासर का दोस्त था| आरोपी ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए कई हथकंडे अपनाए पर उसे 17 जुलाई 2019 को गिरफ्तार कर लिया गया| जांच के बाद आरोपी पर अपराध क्रमांक 116/19 धारा , 16D, 67 A.I.T act के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है|