इश्योरेंस पॉलीसी क्लेम सेटलमेंट करने व IRDAI के नाम पर 4,33,354 रुपये की ठगी में किराये पर खाता चलाने वाले को राज्य साइबर पुलिस , उज्जैन ने किया गिरफ्तार |
→ इश्योरेंस पालीसी में किसी अन्य की आई.डी. अपलोड होने से क्लेम नहीं मिलने का दिया था झांसा |
→ इश्योरेस पालीसी में फरियादी की आई.डी. अपडेट करने के नाम पर अलग अलग शुल्क के नाम कर करवाये थे 4,33,354 रुपये
● आरोपी के बैंक खाते में हुआ है कुल 40 लाख रुपये के ट्रांजेक्शन । है .
अपने पुराने पते के आधार कार्ड के पते पर खुलवा रखे है बैंक खाते ।
● स्वयं को ट्रेवल एजेंट बताकर करट अकाउंट खुलवाया था ताकि प्रतिदिन ट्राजेक्शन कर सके ।
→ इश्योरेंस पॉलीसी , लोन व अन्य इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को 25 प्रतिशत पर देता था अपना खाता ठग गिरोह दिल्ली एनसीआर के अलग अलग क्षेत्र से कालींग कर लोगों के देते है झासां ।
● पाँच दिन तक दिल्ली , गुडगांव , गाजीयाबाद में कड़ी मेहनत से पकड़ा गया आरोपी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक , राज्य साइबर सेल , श्री योगेश देशमुख द्वारा नविन एवं डिजीटल तकनीक का उपयोग कर आर्थिक साइबर अपराध के त्वरीत निराकरण के निर्देश दिये गये थे । इसी परीप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस , जोन- उज्जैन जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कुमारिया कुआ , रतलाम निवासी अनवर हुसैन आबेदीन द्वारा राज्य साइबर सेल में अक्टूबर 2021 में शिकायत दर्ज करवायी की कि उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का काल आया व कालर द्वारा स्वयं को आई . आर.डी.ए.आई. का अधिकारी बताया व फरियादी को उसकी अलग अलग इश्यारेंस पालीसी के सबंध में चर्चा करते हुए बताया की आपकी पालीसी में आपके एजेंट की आई.डी. डली हुई है जिससे आपकी पालीसी से होने वाले समस्त लाभ आपको प्राप्त नही होकर आपके एजेंट को प्राप्त हो रहे है । कालर द्वारा फरियादी को बताया की आपको आपकी इश्योरेंस पालीसी में अपडेट करवाने के लिए आपकी अलग अलग पालीसी की राशि के हिसाब से टेक्स व अन्य शुल्क जमा करना होगा जब ही आपको पालीसी की राशि व अन्य प्राप्त होंगे । प्रोफाइल में अपडेट का कार्य केवल आई.आर.डी.ए.आई. ( IRDAI Insurance Regulatory & Development Authority of India ) ही किया जा सकता है , अत : आप आपकी पालीसी में अपडेशन के लिए निर्धारित शुल्क जमा करे जो की प्रोफाइल अपडेट होने पर पूर्ण रिफड हो जायेगा । फरियादी द्वारा कालर की बातों में विश्वास कर अलग अलग दिनांक को 26,220 75000 1,57,334 व 1,74,800 की राशि जमा की गई । जिसके बाद राशि बैंक खाते में प्राप्त नहीं होने पर फरियादी द्वारा इश्योरेंस प्रोवाइडर की रतलाम आफिस जाकर पता किया तो वहा से ज्ञात हुआ की आपके साथ ठगी हुई है ।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जाँच उप निरीक्षक अमित परिहार को सौंपी गई जिसकी जॉच पर अपराध कंमाक 21 / 2022 धारा 419 , 420 भादवि व 66 – डी आई . टी . एक्ट ( सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम ) अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । • विवेचना दौरान आये डिजिटल तथ्य व अन्य तकनीकी जानकारी के आधार एक विशेष टीम उप निरी अमित परिहार , सहायक उप निरी हरेन्द्रपाल सिंह राठौर व प्र . आर . कमलाकर उपाध्याय को दिल्ली एन . सी . आर रवाना किया गया । टीम द्वारा लगातार 5 दिन तक अथक प्रयास कर गाजीयाबाद व नोएडा ( उत्तरप्रदेश ) गुडगाव ( हरियाणा ) व दिल्ली एन.सी.आर क्षेत्र के अलग स्थानों पर पतासाजी की गई अत्यधिक प्रयासों के उपरांत दिल्ली के नरेला क्षेत्र निवासी हेमराज शर्मा पिता रमेशचन्द्र शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम टिकरी खुर्द , नरेला , दिल्ली को गिरफ्तार किया गया । आरोपी ने पुछताछ पर बताया की मैने व मेरे साथी गौतम कुशवाह द्वारा इंश्योरेंस आफिस व लोन के काल सेंटर के माध्यम से लोगो को ठगकर बैंक खातों में रुपया प्राप्त किया व रुपया आने पर अपना अपना हिस्सा बांट लेंगे । इसके बाद उसके बैंक खाते में मोटी राशि प्राप्त होने पर चेक से व छोटी राशि प्राप्त होने पर एटीएम से रुपये का आहरण कर अपना हिस्सा प्राप्त करता बैंक खाता फिज होने पर दुसरे बैंक खाते का उपयोग किया जाता । आरोपी हेमराज ने बताया की उसके साथी लोग कुछ माह तक एक कमरा लेकर काल करते हैं फिर स्थान परिवर्तन कर लेते हैं । हेमराज ने बताया की उसका बैंक खाता पुराने घर के पते के दस्तावेजों पर खुलवाया गया था जिसमें वह 08 वर्ष पूर्व रहता था । आरोपी द्वारा अन्य लोगो के साथ की गई ठगी के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है व अन्य बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है व अन्य साथियों की तलाश की जा रही है ।
राज्य साइबर पुलिस , उज्जैन के दल जिसमें निरीक्षक रीमा यादव कुरील , उप निरीक्षक अमित परिहार , सहायक उप निरीक्षक हरेन्द्रपाल सिंह राठौर , प्रधान आरक्षक कमलाकर उपाध्याय , उप निरीक्षक हिमाशु सिंह चौहान व आरक्षक कमल वरकडे तृप्ति लोधी , रजनी निंगवाल , वर्षा चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही । आपराधिक रिकार्ड आरोपी हेमराज शर्मा पर नरेला थाना , दिल्ली में आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है ।
Advisory –
★ कभी किसी भी अनजान कालर पर विश्वास नहीं करे ।
● इश्योरेंस पालीसी अथवा लोन के लिए नजदीकी शाखा में जाकर सपर्क करे
● किसी अज्ञात कालर की बात पर किसी भी बैंक खाते में रुपया जमा नहीं करे ।
● रिमोट एप जैसे टीम व्यूवर , एनीडेस्क विचक सर्पोट किसी के कहने पर इंस्टाल नही करे ।
● फोन काल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पालन कतई नही करे । क्यु आर कोड स्केन करने पर बैंक खाते से रुपये निकलते है ।
अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी सोशल मिडिया पर शेयर नही करे ।