फोन अपडेट कराने के नाम पर 24 हजार का साइबर फ्रॉड
कृतिका राव:-
साइबर फ्रॉड गिरोह ने को दो लड़कियों को निशाना बनाते हुए उसके बैंक खातों से 25 हजार रुपये उड़ा लिया। पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के गोला बांध रोड निवासी एक निजी कंपनी में कार्यरत काजल के साथ घटी। सोमवार की दोपहर उसके मोबाइल पर कॉल आया। इसमें कॉल करने वाले ने बताया कि फोन पे अपडेट करने के लिए लिंक भेज रहे हैं। उसे फॉलो करने को कहा। जब उसने इसका फॉलो किया तो उसके एसबीआइ के बैंक खाते से पहली बार चार हजार 999 रुपये कट गए।
तीसरी बार 24 हजार का मैसेज
जब उसने उस मोबाइल नंबर पर कॉल कर इसकी शिकायत की तो बताया गया कि अगले निर्देश का फॉलो करने पर राशि वापस आ जाएगी। जब दूसरी बार उसने इसका फॉलो किया तो फिर चार हजार 999 रुपये कट गया। तीसरी बार 24 हजार का मैसेज था। शक होने पर उसने इसका फॉलो नहीं किया। उसने इसकी शिकायत जिला स्तर पर गठित पुलिस के साइबर सेल से की है।
न्यूज सोर्स दैनिक जागरण
Informative