गूगल फार्म्स की मदद से भरवाए एग्जामिनेशन फार्म्स : दिल्ली विश्वविदयालय
कृतिका राव :-
हाल ही में लोक डॉउन के चलते सभी कार्य बंद है । ऐसे में स्कूल व कॉलेज भी बन्द है । विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी रुक गई है । ऐसे में इस समस्या का समाधान निकालते हुए दिल्ली विश्वविद्यलय ने गूगल फार्म्स की सहायता ली । रविवार शाम को डी यू के सभी अध्यापकों को ऑनलाइन फार्म्स के लिंक शेयर करने को कहा गया । साथ ही यह भी बोला गया कि वे विद्यार्थियों से इन्हें भरने को कहे ।
इन फार्म्स में विद्यार्थियों को उनकी ईमेल आईडी , नाम कॉलेज व यूनिवर्सिटी रोल नंबर , माता – पिता का नाम , सभी विषयों के नाम पेपर कॉड सहित व मोबाइल नंबर इत्यादि जैसी आवश्यक जानकारी भरने को कहा ।
कुछ समय पहले यह भी बात सामने आई कि दिल्ली विश्ववद्यालय ऑनलाइन परीक्षा लेने का भी साधन
ढूंढ रही है । इसके साथ – साथ यह अफवाह भी फैलाई गई कि डी यू के शिक्षक प्रथम और द्वितीय वर्षीय विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द करके सीधा उन्हें अगले सेशन में प्रोमोट करने की मांग की । साथ ही एक याचिका भी दर्ज की । परंतु यह सब अफवाह थी । सूत्रों के अनुसार ऐसी कोई भी याचिका शिक्षको से नहीं आई ।