तालाबन्दी के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय ने ली गूगल क्लासरूम की सहायता
Kritika Rao:-
कोरोना जैसी महामारी की वजह से पूरे देश में तालाबंदी हो गई है । ऐसे में सभी विद्यार्थियों का बहुत नुकसान हो रहा है । पर दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस समस्या को भी सुलझा लिया है । दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षा प्रणाली को एक डिजिटल क्लासरूम बना चुकी है । विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढाई कराई जा रही है । गूगल की दो बड़ी एप्लिकेशन गूगल क्लासरूम और गूगल हैंगआउट की सहायता से शिक्षक पढा रहे है । विडियो के द्वारा भी क्लास ली जा रही है । विडियो के लिए वेबेक्स , ज़ूम , लूम , स्काइप आदि एप्लिकेशन की सहायता ली जा रही है ।
गूगल क्लासरूम ऐप के शिक्षक पीडीएफ ,पीपीटी आदि जैसी डॉक्यूमेंट देते है । साथ ही इसमें ऑनलाइन टेस्ट और कार्यशाला आदि भी कराई जाती है । साथ ही विश्वविद्यलयो ने विद्यार्थियों के साथ उनकी ऑनलाइन पुस्तकालय के भी लिंक साझा किए है । इस महामारी के चलते हुए विद्यार्थियों का नुकसान बचाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय का यह कदम सरहनिय है । देशभर के विद्यालयो और महाविद्यालयो को इससे उदहारण लेते हुए इस दिशा में सोचना चाहिए।